BMW iX1 Launch Date: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने यह ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि कंपनी की iX1 इलेक्ट्रिक गाड़ी इंडियन कार मार्केट में कब लांच होगी। रिसेंटली कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी X1 गाड़ी को भी लॉन्च किया है। इस अपकमिंग गाड़ी को भारत में CBU के जरिए बेचा जाएगा।
BMW iX1 Launch Date: 28 सितंबर को ऑफीशियली लांच
यह इलेक्ट्रिक कार भारत में 28 सितंबर 2023 को कंपनी की तरफ से ऑफीशियली लांच की जाएगी और जैसा कि यह कंप्लीट build-up यूनिट (CBU) होगी, इसका मतलब यह है कि इस गाड़ी को एब्रॉड से बना करके इंडियन कार मार्केट में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
कीमत 60 से 65 लाख के बीच?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 60 से 65 लाख के बीच हो सकती है? जो कि सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी बीएमडब्ल्यू कंपनी की भारत में, इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी वोल्वो कंपनी की xc40 रिचार्ज को कड़ी टक्कर देगी।