MG Hector Plus: एमजी मोटर इंडिया कंपनी ने अपनी हेक्टर प्लस SUV की कीमत बढ़ा दी है। इस 7-सीटर फैमिली कार के जो डीजल वेरिएंट है, उसमें सबसे ज्यादा कीमतें बड़ी है और जो हायर ट्रिम है उनमें ₹61,000 तक कीमतें बड़ी है और जो बेस वेरिएंट है, उनमें कीमत नहीं बड़ी है।
MG Hector Plus: कीमत 17.50 लाख रुपए से शुरू
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 17.50 लाख रुपए से शुरू होती है और गाड़ी में 1451cc से लेकर 1956cc का इंजन दिया गया है। यह गाड़ी 6 और 7 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी में 12 से 15 kmpl की माइलेज ऑफर की गई है और यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप में आती है।
ADAS वाला फीचर भी दिया है
यह गाड़ी 4 ब्रॉड वेरिएंट में ऑफर की जाती है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं और साथ ही में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) वाला फीचर भी दिया गया है। यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार और महिंद्रा XUV700 को कड़ी टक्कर देती है।