बैंकों पर लगाया जाता है भारी जुर्माना
आरबीआई के द्वारा तय किए गए नियमों का पालन अगर कोई बैंक नहीं करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। आरबीआई के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश सभी बैंकों के लिए जरूरी है। नियम के उल्लंघन की स्थिति में बैंकों पर सख्त कार्रवाई की जाती है। एक बार फिर से आरबीआई ने अहमदाबाद के एक बैंक पर कार्यवाही की है।
कलर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक पर लगाई गई पाबंदी
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की Colour Merchants Co-op Bank पर रकम निकासी पर लिमिट लगा दिया गया है। यह कहा गया है कि ग्राहकों को 50000 से अधिक रकम निकालने की अनुमति नहीं होगी। 25 सितंबर से इस बैंक का कारोबार बंद कर दिया गया है। बैंक पर लोन से जुड़े काम हो या नया जमा लेना इन सब पर पाबंदी लगा या लिमिट लगा दी गई है।
यह भी कहा गया है कि बैंक से ग्राहक 50000 से अधिक रकम की निकासी नहीं कर सकते हैं। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की गारंटी दी जाएगी। बैंक की खराब वित्तीय स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया है। बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया है।