कई पदों पर निकली वेकैंसी
सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। UPPSC की तरफ से उत्तर प्रदेश के अलग अलग विभागों में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आप आप भी लोक सेवा में नौकरी का सपना देखा है तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से आप इस नौकरी का अपने नाम कर सकते हैं।
अलग अलग विभागों में 84 पदों पर निकली वेकैंसी
आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि Uttar Pradesh Public Service Commission में कुल 84 होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। आप अपनी पात्रता के अनुसार यह परीक्षा दे सकते हैं।
दो चरणों में होगी परीक्षा
यह बताया गया है कि यह परीक्षा दो चरणों में होगा। इससे संबंधित सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। वहीं आवेदन के लिए शुल्क की बात करें तो ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 105 रुपये और एससी/ एसटी/ एक्ससर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 65 रुपये का भुगतान करना होगा। चुने जाने के बाद आपको Rs. 67700 से लेकर 209200 रूपए तक की सैलरी मिलेगी।