शेयर बाजार में 28 सितंबर का दिन भारतीय बाजार के लिए निराशाजनक दिन रहा. एक और जहां निफ्टी 50 गिरा वहीं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कई दिग्गज शेयर लुढ़क गए. शेयर बाजार में यह गिरावट कल मामूली नहीं थी बल्कि कई बड़े कंपनियों के लिए यह गिरावट 5% तक पहुंच गई थी.
अब अगर आप आज 29 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में उतरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कई ऐसे शेयर हैं जो स्टॉक रिपोर्ट प्लस के आधार पर आपके लिए खरीदारी का अच्छा सौदा साबित हो सकते हैं.
हैवेल्स इंडिया, फेडरल बैंक, एल&टी फाइनेंस, यूनो मिंडा, बैंक ऑफ़ बरोदा और सोलर इंडस्टरीज इंडिया आपके लिए एक बढ़िया मुनाफा बनाने वाले शेयर साबित हो सकते हैं.
विशेषज्ञों ने इन सारे कंपनियों के शेयर को खरीदने के लिए अपनी सहमति दी है. और बताया है कि हैवेल्स इंडिया निकट भविष्य में 35% से ज्यादा उछल दे सकता है. वहीं पिछले एक महीने के उछाल की बात की जाए तो 7.5% का रिटर्न कंपनी ने अकेले इस महीने में दिया है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पिछले 1 महीने में 13.2% का मुनाफा अपने निवेशकों को मुहैया कराया है तो वहीं निकट भविष्य में और 21% यह मुनाफा अपने निवेशकों को दे सकता है.