Toyota New Midsize SUV: टोयोटा कंपनी की इंडियन कार मार्केट में गैलैंजा और हाई राइडर SUV काफी अच्छी बिक रही है और साथ ही में 7-सीटर इनोवा हाईक्रॉस को भी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अब कंपनी की नई प्लानिंग है कि मिड-साइज SUV सेगमेंट में भी नई गाड़ी लांच करें।
Toyota New Midsize SUV: 340D है गाड़ी का कोड नेम
लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग टोयोटा कंपनी इंडियन कार मार्केट में अपनी नई मिड-साइज SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस गाड़ी की इंडियन कार मार्केट में 2026 तक लांच होने की संभावना है, इस अपकमिंग गाड़ी का कोड नेम 340D है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में मिड-साइज SUV सेगमेंट को राइवल करेगी।
तीसरा प्लांट भी होगा सेटअप
टोयोटा कंपनी के इंडिया में अभी 2 प्लाट मौजूद है जो कि कर्नाटक में स्थित है और लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जिसको रायटर्स ने रिपोर्ट किया है, कंपनी तीसरा प्लाट भी इसी जगह पर सेट अप करने वाली है, जिसमें कंपनी का उद्देश्य है कि 60 हजार यूनिट प्रतिवर्ष कंपनी डिवेलप करें और इसने प्लाट की केपेसिटी 80,000 से लेकर 1,20,000 गाड़ियों की होगी प्रतिवर्ष।