KIA EV9 Price: किया कंपनी ने अपनी शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 SUV के प्राइस को अनाउंस कर दिया है और कंपनी ने यह प्राइज अभी USA मार्केट में ही अनाउंस किया है गाड़ी के बेस मॉडल के लिए. कंपनी ने इस गाड़ी के कांसेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, जो कि दिल्ली में हुआ था।
KIA EV9 Price: $54,900 (45.66 लाख) है कीमत
इस इलेक्ट्रिक SUV के बेस मॉडल जिसका नाम VFM है, उसकी कीमत US में $54,900 है। अगर इससे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें, तो यह लगभग 45.66 लाख रुपए बनता है और इसमें डेस्टिनेशन चार्ज इंक्लूड नहीं है, जोकि एडीशनली ऐड होंगे $1,320 और इस गाड़ी को साउथ कोरिया में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा और उसके बाद USA में बेचा जाएगा।
80% चार्ज सिर्फ 30 मिनट में
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडियन कार मार्केट में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी अप्रैल 2025 में लांच हो सकती है? और भारत में इस गाड़ी की कीमत 80 लाख हो सकती है? इस गाड़ी में बड़ा बैटरी बैक दिया गया है, जिसकी क्लेमड रेंज 482 किलोमीटर की है और यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिसे इस गाड़ी को 80% चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगेगा।
180 डिग्री रोटेशनल सेकंड रो सीट
इंडियन कार मार्केट में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच होने के बाद वोल्वो कंपनी की EX90 को कड़ी टक्कर देगी, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें 5 इंच की इंटीग्रेटेड डिस्प्ले भी होगी और 180 डिग्री रोटेशनल सेकंड रो सीट भी दी गई है और इस गाड़ी की जो थर्ड रो है, उसमें चार्जिंग पोर्ट और कब होल्डर भी मिलेंगे।