तेजी से फैल रही फर्जी खबरों से रहें सावधान
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही फर्जी खबरों के खिलाफ लोगों को हमेशा ही जागरूक किया जाता है। कई बार ऐसी खबरें सामने आती है जिनमें नकली लिंक का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जाती है। साइबर फ्रॉड में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी फर्जी खबर पर यकीन ना करें। फर्जी खबर पर यकीन करना आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।
₹500 के नोट को लेकर फैल रहा है खबर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि स्टार (*) सिंबल वाला 500 रुपये का नोट नकली है। यह भी दावा किया गया है कि इंडसइंड बैंक ने भी इस नोट को लेने से इनकार कर दिया है। इस खबर को लोग सच मान रहे हैं और अगर उनके पास स्टार चिन्ह वाला नोट मिल रहा है तो उसे नकली नोट समझ रहे हैं।
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?
पीआईबी फैट चेक में अपनी जांच में इस खबर को फर्जी पाया है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोट है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह नोट फर्जी नहीं है। दरअसल, रिजर्व बैंक ने साल 2016 में 500 के पुराने नोट को बंद करके नए नोट जारी किया गया था जिस दौरान नोटों में यह बदलाव किया गया था ताकि इसे मजबूत बनाया जा सके।
कहीं आपके पास भी तो नहीं है स्टार चिह्न (*) वाला नोट❓
कहीं ये नकली तो नहीं❓
घबराइए नहीं ‼️#PIBFactCheck
✔️ ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी है।
✔️ @RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए ₹500 बैंक नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी
🔗https://t.co/2stHgQNyje pic.twitter.com/bScWT1x4P5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2023