बैंक लॉकर में आपका पैसा कितना सुरक्षित?
लॉकर में पैसा रखने वाले लोगों को ऐसा लगता है कि बैंक लॉकर में उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें यहां उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई है जिनमें लॉकर में रखे पैसे में या फिर तो दीमक लग जाता है या फिर पैसे चोरी हो जाते हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक महिला की बैंक में रखे नोटों को दीमक खा गए हैं। लॉकर में नोटों की जगह अब कागज जैसे नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े बचे हुए हैं।
टोटल 18 लाख की थी रकम
इस बात की जानकारी दी गई है कि महिला के द्वारा रखे गए रकम की टोटल कीमत 18 लख रुपए थे। जब केवाईसी को पूरा करने के लिए बैंक ने महिला को बुलाया तब महिला ने अपने लॉकर खोल कर देखा और होश उड़ गए।
महिला नया आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारियों के द्वारा उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं दिया जा रहा है। बैंक कर्मचारियों ने कहा है कि इस बात की रिपोर्ट बैंक ऑफ़ बड़ोदा हेडक्वार्टर को भेज दी गई है। महिला में कहा है कि उसे नहीं पता था कि बैंक लॉकर में कैश नहीं रख सकते हैं।