Top 3 Electric Cars With 500 KM Range: भारत में अब लोग डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को कम खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है और सरकार भी अब इसी पर जोर दे रही है कि डीजल और पेट्रोल गाडियां को जल्द से जल्द खत्म किया जाए।
Top 3 Electric Cars With 500 KM Range: किया, हुंडई और BYD की गाड़ियां है शामिल!
1. किया EV 6
इस गाड़ी में आपको 708 किलोमीटर की क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज मिलेगी और इस गाड़ी की कीमत 60.95 लाख रुपए से शुरू होती है और साथ ही में इसे गाड़ी में 77.4 किलोवाट ऑवर (kWh) की बैटरी कैपेसिटी मिलेगी, यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 10 से 80% 18 मिनट में चार्ज हो जाती है 350 किलो वाट के DC फास्ट चार्जर के साथ।
2. हुंडई आयोनिक 5
इस गाड़ी की कीमत 45.95 लाख रुपए से शुरू होती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 72.6 किलोवाट आवर की बैट्री कैपेसिटी दी गई है और साथ ही में इस गाड़ी की 631 किलोमीटर की क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज है गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और इस गाड़ी को चार्ज होने में 6 घंटे 55 मिनट का समय लगता है।
3. BYD E6
इस गाड़ी की कीमत 29.15 लख रुपए से शुरू होती है, गाड़ी में 71.7 किलोवाट आवर की बैट्री कैपेसिटी दी गई है और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 520 किलोमीटर की फुल ड्राइविंग रंगे मिलेगी, गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और इस गाड़ी को चार्ज करने में 12 घंटे का समय लगता है 7 किलो वाट के AC चार्जर के साथ।