नौकरी की तलाश में गए थे खाड़ी देश
भारत से नौकरी की तलाश में कई लोग खाड़ी देश जाते हैं। कई बार लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं सामने आती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें आगरा के तीन युवकों को दुबई और शारजाह काम के लिए भेजा गया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद कहानी कुछ और ही निकली। मिली जानकारी के अनुसार नौकरी के लिए आरोपियों ने पीड़ितों से 17.40 लाख रुपये ठग लिए हैं।
युवकों को बना लिया गया बंधक
आरोपियों ने नौकरी के नाम पर तीन युवकों ने दुबई और शारजाह में बंधक बना दिया गया था। आरोपियों ने तीनों को 17 अगस्त 2023 को मर्चेंट नेवी में नियुक्ति के फर्जी डॉक्यूमेंट देकर शारजाह और दुबई भेज दिया था।
पीड़ितों को होती थी परेशानी
पीड़ितों ने बताया कि दुबई और शारजाह पहुंचने के बाद उन्हें बहुत ही बुरी स्थिति से सामना करना पड़ा। वहां दिनभर में सिर्फ एक रोटी खाने को दी जाती थी। पीड़ितों को बचाकर वापस भारत लाया जा चुका है। शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।