अवैध काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ चल रही है जांच
सऊदी में अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने एक क्रिमिनल गैंग को पकड़ा गया है जो कि फ्रॉड स्कीम के जरिए लोगों के साथ ठगी करता था। यह बताया गया है कि आरोपियों ने एक बुजुर्ग नागरिक के साथ SR23 million की ठगी को अंजाम दिया है।
इस गैंग में 7 लोग शामिल हैं जिनपर financial fraud, forgery, money laundering, और cybercrimes का आरोप लगा है। यह कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बुजुर्ग व्यक्ति के साथ की ठगी
यह बताया गया है कि इन आरोपियों ने एक बुजुर्ग बीमार व्यक्ति के साथ ठगी की थी। यह बुजुर्ग व्यक्ति स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहा था जिसके कारण मदद की जरूरत थी। आरोपियों ने मदद के बहाने उनके साथ बहुत बड़ी ठगी को अंजाम दे दिया है।
Public Prosecution के Financial Fraud unit के द्वारा जांच में यह खबर सामने आई है कि वकील, सरकारी कर्मचारी , telecommunications company worker और रियल एस्टेट आदि के कर्मचारियों ने आरोपियों के साथ मिलकर थी की घटना को अंजाम दिया है।