KIA Carens X-Line: किया इंडिया कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी 6 और 7 सीटर फैमिली कार करेन्स का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, इस वेरिएंट का नाम X-line है और यह वेरिएंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा और यह सिर्फ ऑटोमेटिक वर्जन के साथ अवेलेबल होगा।
KIA Carens X-Line: कीमत 18.94 लाख रुपए से शुरू
पेट्रोल पावरट्रेन के साथ इस नए X-line वेरिएंट की कीमत 18.94 लाख रुपए से शुरू है और डीजल पावरट्रेन के साथ इस X-line वेरिएंट की कीमत 19.45 लाख रुपए से शुरू है, यह नया वेरिएंट इस गाड़ी के 6 सीटर ऑप्शन और टॉप-स्पेक ट्रिम के साथ अवेलेबल होगा।
एक्सटीरियर में मिलेंगे ये फीचर्स
इस वेरिएंट के एक्सटीरियर में मेट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन दिया है और इसके साथ ही जो दूसरे एक्सटीरियर हाईलाइट है, उनमें ब्लैक ट्रीटमेंट दी गई है, रेडिएटर फ्रंट ग्रिल और रियर बंपर, ORVMs, स्किड प्लेट और साइड डोर गार्निश में और 16 इंच के डुएल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।