कई लोग बढ़ में हुए बेघर
सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोग अपने घर से बेघर हो चुके हैं। चारों तरफ भाग पानी का उत्पात देखा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो चुकी है। इसके अलावा 102 लोग अभी भी लापता है जिनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। प्रकृति की कर के सामने मानव लाचार है।
बताते चलें कि चारों तरफ राहत बचाव कार्य जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में 3,000 tourists फंसे हो सकते हैं।
Indian Army के द्वारा जारी किया है हेल्पलाइन नंबर
इस बात की जानकारी दी गई है कि इंडियन आर्मी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसकी मदद से लोग अपने परिजनों को ढूंढने के लिए कॉल कर सकें।
North Sikkim के लिए Army Helpline – 8750887741
East Sikkim के लिए Army Helpline – 8756991895
Army Helpline for missing soldiers – 7588302011
Teesta Stage 3 dam में फंसे 12-14 कामगार
इस बात की जानकारी दी गई है कि Chungthang में Teesta Stage 3 dam में 12-14 कामगार फंसे हुए हैं। डैम के टनल में ही कामगार फंसे हुए हैं। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।