6.5 million से अधिक कर्मचारियों ने कराया पंजीकरण
संयुक्त अरब अमीरात में सभी कर्मचारियों को job loss insurance scheme में पंजीकरण कराना जरूरी है। इस स्कीम में पंजीकरण की आखिरी तारीख अब समाप्त हो चुकी है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) ने बुधवार को इस बात की जानकारी थी कि अभी तक 6.5 million से अधिक कर्मचारियों ने इस स्कीम में पंजीकरण कर लिया है।
बताते चलें कि इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर थी। अगर अभी तक किसी कर्मचारी ने इस स्कीम में निवेश नहीं किया है तो उसे पर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा।
कैसे पता लगाएं कि जुर्माना लगा है या नहीं?
अगर किसी कर्मचारी ने स्कीम में अभी तक निवेश नहीं किया है और उसे पता लगाना है कि उस पर कितना जुर्माना लगाया गया है तो वह MoHRE app, website या business service centres से इस बात का पता लगा सकता है।
कर्मचारियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ड्यू डेट से अगर 3 महीने के अंदर जुर्माने का पेमेंट नहीं किया गया तो उनकी सैलरी से पैसे कट जाएंगे। इसीलिए कर्मचारियों से अपील की गई है कि अगर उन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो तुरंत करवाएं।