Top 3 Cars in India: सितंबर 2023 वाले महीने में इंडियन कार मार्केट में टोटल जितनी भी गाड़ियां बिकी है, उनकी सेल सामने निकल कर आ गई है और इस आर्टिकल में टॉप 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है और तुलना की गई है साल-दर-साल (YoY) महीने से।
Top 3 Cars in India: बलेनो वैगनआर और नेक्सन है शामिल!
1. मारुति सुजुकी बलेनो
इस हैचबैक गाड़ी के सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 18,417 यूनिट बिके हैं, अगर इस गाड़ी की सेल को सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 में इस गाड़ी के 19,369 यूनिट बिके थे. साल-दर-साल (YoY) इस गाड़ी की सेल में -5% का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है।
2. मारुति सुजुकी वेगनर
वेगनर के सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 16,250 यूनिट बिके हैं, अगर इस गाड़ी की सेल को सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 20,078 यूनिट बिकेते थे. इस गाड़ी की सेल में साल-दर-साल (YoY) 19% का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है।
3. टाटा नेक्सन
टाटा कंपनी की नेक्सन के सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 15,325 यूनिट बिके हैं, अगर इस गाड़ी की सेल को सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 14,518 यूनिट बिके थे. साल-दर-साल (YoY) इस गाड़ी की सेल में 6% का इजाफा हुआ है।