यूएई ट्रांजैक्शन को मिलेगी नई दिशा
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास Sunjay Sudhir ने नए घरेलू कार्ड स्कीम के तहत यूएई और भारत के बीच ट्रांजैक्शन को एक नई दिशा मिलेगी। भारत के RuPay card stack पर आधारित यूएई के domestic payment card scheme के लिए पार्टनरशिप एग्रीमेंट साइन किया गया है।
पार्टनरशिप एग्रीमेंट तय किया गया
National Payments Corporation of India (NPCI) और Al Etihad Payments (AEP) के बीच इस स्कीम के संचालन के लिए एग्रीमेंट साइन किया गया है। RuPay card scheme को भारत में वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था। भारत में अभी फिलहाल 750 million RuPay cards सर्कुलेशन में हैं। इससे पेमेंट का भी कॉस्ट कम होगा और ग्राहकों को पेमेंट सिस्टम में आसानी होगी।
Abu Dhabi | India’s Ministry of Commerce and Industry and UAE’s Ministry of Industry & Advanced Technology signed a Memorandum of Understanding (MoU) on cooperation in the field of industries and advanced technologies.
MoU was signed in the presence of Commerce and Industry… pic.twitter.com/hOeiwJsLsM
— ANI (@ANI) October 5, 2023
इससे पेमेंट को नई दिशा मिलेगी
इससे यूएई के e-commerce और digital transactions को नई दिशा मिलेगी। RuPay भारत में एक उच्च सुरक्षा और बड़े स्तर पर मान्य card payment network है जिसका लाभ ग्राहकों के द्वारा आसानी से उठाया जाता है। इसकी सुविधा सभी तरह के बैंकों के द्वारा दी जाती है।