अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन के साथ आने वाले भविष्य के खर्चों के बारे में भी जरूर सोच लें. अपना पूरा गणित बैठा लें कि क्या बचा रहे हैं और क्या गवा रहे हैं तब जाकर इस खरीदारी में आगे बढ़े.
या भी हो सकता है कि आपको अपने इलेक्ट्रिक वाहन के बैटरी को बदलने का खर्चा आपके मौजूद गाड़ी को बेचने के बराबर ना आ जाए. यहां तक की हाल ही में जब हमने रिपोर्ट में यह पाया की Nexon के बैटरी बदलने के खर्चे में आपको इंट्री सेगमेंट की कई गाड़ियां आ जाएगी तब यह जरूरी लगा कि आप तक यह जानकारी पहुंचा दी जाए.
नेक्सॉन ईवी ओनर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उसने कार को 2 साल में 68,000 किलोमीटर चलाया था. जिसके बाद कार की रेंज काफी कम हो गई. कार की बैटरी के 15% पर आने पर कार अपने आप रुक जाती थी. उसने कंपनी से संपर्क कर इस समस्या के बारे में बताया. नेक्सॉन ईवी की बैटरी पर कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है.
कंपनी ने किया रिप्लेस
कंपनी ने पुरानी बैटरी को नए से रेप्लस कर दिया लेकिन इसकी जो कीमत सामने आई वह चौंका देने वाली थी. नेक्सॉन ईवी की बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपये थी. इस बैटरी की पैकिंग साल 2022 की थी. यानी वारंटी समाप्त होने के बाद यदि बैटरी खराब हुई तो इसे बदलवाने के लिए आपको लगभग 4.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं फेसलिफ्ट मॉडल में यह 5 लाख रुप हो सकता है.
कितनी है नेक्सॉन ईवी की रेंज ?
टाटा नेक्सॉन ईवी को 30 kWh और 40.5kWh बैटरी पैक में पेश किया गया है जिसकी रेंज क्रमशः 325 किलोमीटर और 465 किलोमीटर है. इसे AC होम चार्जर से चार्ज होने में 10.5 घंटे लगते हैं, जबकि DC फास्ट चार्जर से महज 56 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.