यातायात पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट
Abu Dhabi Police के The General Command ने वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि Sheikh Zayed bin Sultan Street पर कामगारों को ट्रांसपोर्ट करने वाली बसों पर चुनिंदा समय के लिए पाबंदी लगाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया है कि यह पाबंदी पिक अवर्स के दौरान लगाई जाएगी।
कहां से कहां तक लगाई जाएगी पाबंदी?
अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि Sheikh Zayed Bridge से Sheikh Zayed Tunnel तक पिक अवर्स के दौरान कामगारों को ट्रांसपोर्ट करने वाली बसों पर पाबंदी लगाई जाएगी। वाहन चालकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि यह पाबंदी 9 अक्टूबर यानी कि आज से शुरू हो रही है।
ऐसी बसें जिसमें कामगार सवार हैं और उनकी संख्या 50 है उससे अधिक है तो ऐसी बसों को इस रास्ते से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए यह नियम लागू किया गया है।
कब से कब तक लगाई गई है पाबंदी?
बताते चलें कि यह पाबंदी 6:30am से 9am तक और 3pm से 7pm तक दोनों ही डायरेक्शन में लागू होगी।