बैंकों पर लगाया गया है भारी जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा कई बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा 4 अलग अलग बैंकों पर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, आरबीआई के द्वारा बैंक के रेगुलेशन के लिए नियमों को तय किया गया है। देशभर में अगर किसी भी बैंक के द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसे पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।
बैंक ने 4 cooperative banks पर भारी जुर्माना लगाया है। इनमें से 2 बैंक गुजरात के हैं और दो बैंक बंगाल के हैं। यह साफ साफ कहा गया है कि अगर बैंक RBI directions का पालन नहीं करते हैं तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जाता है।
कितना लगाया गया है जुर्माना?
बताते चलें कि गुजरात में Gandevi People’s Cooperative Bank पर 2 लाख रुपए, Karnavati Cooperative Bank पर Rs1.50 lakh का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं बंगाल में Vidyasagar Central Cooperative Bank पर Rs1.50 lakh और Santragachi Cooperative Bank Ltd पर Rs1 lakh का जुर्माना लगाया गया है। पेनाल्टी बैंकों के द्वारा भरा जाता है इससे ग्राहकों का कोई लेना देना नहीं है।