करोड़ों में हो सकती है पुरानी वस्तु की कीमत
घर में पड़ी की पुरानी वस्तु की कीमत करोड़ों में हो सकती है। ऐसे कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिम लोग मामूली कीमत में बाजार से सामान खरीद कर जाते हैं लेकिन बाद में पता चलता है कि उसकी कीमत करोड़ों में है। MailOnline के अनुसार एक दंपति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिनके पास एक पुराना मुखौटा था। उन्होंने एक डीलर को वह मुखौटा मात्र 13 हज़ार रुपए में बेचा था। लेकिन उनके होश तब उड़ गए जब उन्हें पता चला कि उस मुखौटे की असली कीमत 36 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
दरअसल, यह मुखौटा दुर्लभ है। इसका सेंट्रल अफ्रीकी देशों के आस पास काफी महत्व है। इसका इस्तेमाल शादियों और अंत्येष्टि जैसे अनुष्ठानों में किया जाता है।
डीलर ने दिया धोका
इस बात की जानकारी दी गई है कि घर खाली करने के समय इस दंपति ने यह सोचा था कि इस मुखौटे को अब बेच देंगे। एक मशहूर आर्ट डीलर ने उनसे वह मुखौटा मात्र 13 हज़ार में खरीद लिया। लेकिन एक नीलामी के दौरान उसने वह मुखौटा करीब 36 करोड़ रुपए में बेच दिया।
जब दंपति ने इस बारे में अखबार में पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत आर्ट डीलर के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है।