Reserve Bank के द्वारा किए जाता है बैंकों का रेगुलेशन
भारत में बैंकों का रेगुलेशन Reserve Bank के द्वारा किए जाता है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई बैंक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे पर आरबीआई के द्वारा पेनाल्टी लगाई जाती है। कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें आरबीआई के द्वारा कई बैंकों पर हाल ही में पेनाल्टी लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने तीन को ऑपरेटिव बैंकों पर पेनल्टी लगाई है। इसके अलावा एक NBFC पर भी पेनाल्टी लगाई गई है। इनमें Annasaheb Magar Sahakari Bank Ltd, The Jawhar Urban Co-operative Bank Ltd, Janata Urban Co-operative Bank Ltd और Finquest Financial Solutions Private Ltd शामिल हैं।
कितनी लगाई गई है पेनाल्टी?
बताया गया है कि Annasaheb Magar Sahakari Bank Ltd पर आरबीआई ने 4 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। इसके अलावा Annasaheb Magar Sahakari Bank पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है। Janata Urban Co-operative Bank Limited पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। Finquest Financial Solutions Private Limited पर ₹1.20 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है। Jawhar Urban Co-operative Bank Limited, Palghar, Maharashtra पर 1 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है।