- 200 मिसरी शिक्षकों का visa रिन्यू करने से इनक़ार
कुवैत ने 200 मिसरी शिक्षकों का visa रिन्यू करने से इनक़ार कर दिया है। दुबई के अल अनबा डेली के रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के शिक्षा मंत्रालय ने 200 मिसरी शिक्षकों के वीसा जो एक्सपायर हो गए थे उन्हे दुबारा रिन्यू करने से इनक़ार कर दिया।
- दुबारा रिन्यू करने की अधिकार नहीं
मंत्रालय ने कहा कि उनके पास देश से बाहर रह रहे लोगो के वीसा को एक्सपायर होने पर दुबारा रिन्यू करने की अधिकार नहीं है। शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा “मामला पूरी तरह से इंटरियर मंत्रालय का है, उन्हे यह तय करना है कि दुबारा वीसा रिन्यू करेंगे या नहीं।”
- कमिटी ने अपना काम रोक दिया
वहीं joint coordination committee between the Teachers’ Association and the Ministry of Education कमिटी ने अपना काम रोक दिया है। पिछले कई महीनों से ना कोई मीटिंग रखी गई है ना कई बकाया मुद्दों पर चर्चा और समाधान के मुद्दे को लेकर उनके सहयोग किया गया है। इस एसोसिएशन ने पहले भी कमेटी को कई अपने सुझाव भी रखे थे, जिन्हें कमिटी ने टाल दिया था।GulfHindi.com
please all kuwait new update to mee