• 200 मिसरी शिक्षकों का visa  रिन्यू करने से इनक़ार

कुवैत ने 200 मिसरी शिक्षकों का visa  रिन्यू करने से इनक़ार कर दिया है। दुबई के अल अनबा डेली के रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के शिक्षा मंत्रालय ने 200 मिसरी शिक्षकों के वीसा जो एक्सपायर हो गए थे उन्हे दुबारा रिन्यू करने से इनक़ार कर दिया।

वीजा को लेकर कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने दिया इतना बड़ा तोहफा, जानें यहां - Daily CG News | DailyHunt

  • दुबारा रिन्यू करने की अधिकार नहीं

मंत्रालय ने कहा  कि उनके पास देश से बाहर रह रहे लोगो के वीसा को एक्सपायर होने पर दुबारा रिन्यू करने की अधिकार नहीं है। शिक्षा  मंत्रालय ने यह भी कहा “मामला पूरी तरह से इंटरियर मंत्रालय का है, उन्हे यह तय करना है कि दुबारा वीसा रिन्यू करेंगे या नहीं।”

Kuwait bans visa for 5 Muslim Countries - अमेरिका के बाद कुवैत ने लगाई पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के वीजा पर पाबंदी

  • कमिटी ने अपना काम रोक दिया

वहीं  joint coordination committee between the Teachers’ Association and the Ministry of Education कमिटी ने अपना काम रोक दिया है। पिछले कई महीनों से ना कोई मीटिंग रखी गई है ना कई बकाया मुद्दों पर चर्चा और समाधान के मुद्दे को लेकर उनके सहयोग किया गया है। इस एसोसिएशन ने पहले भी कमेटी को कई अपने सुझाव भी रखे थे, जिन्हें कमिटी ने टाल दिया था।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment