नई जानकारी आई सामने
अबू धाबी अधिकारियों के द्वारा एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अगर परिवार में किसी तरह का कलह या मनमुटाव होता है तो उसके समाधान के लिए अधिकारियों की मदद ली जा सकती है। इसके लिए एक नया कॉल सेंटर नंबर लॉन्च किया गया है।
इस नए कॉल सेंटर नंबर की मदद से कोई भी व्यक्ति परिवार में हो रहे झगड़े, उसके साथ हो रही बदसलूकी, या बच्चों पर हो रहे जुल्म की शिकायत की जा सकती है।
क्या है टॉल फ्री नंबर?
Department of Community Development – Abu Dhabi (DCD), ने Family Care Authority (FCA) के साथ मिलकर एक नया हॉटलाइन नंबर जारी किया है। नया हॉटलाइन नंबर 800-444 है। अथॉरिटी का यह डायरेक्ट नंबर होगा जो लोगों को आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कराने में मदद करेगा।
इसकी मदद से पीड़ितों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। इसमें फैमिली की समस्याओं के साथ बच्चों पर होने वाले जुल्मों पर भी नज़र रखी जायेगी।