ईडी के द्वारा राज नारायण के घर पर छापेमारी की गई
सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में ईडी के द्वारा राज नारायण के घर पर छापेमारी की गई है। थाना क्षेत्र के जसौली गांव मानसिंह का टोला में पड़े इस छापेमारी से लोगों में हर काम मच गया। बहुत देर तक तो लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर यह क्या हो रहा है।
बताते चलने की राज नारायण सिंह का बेटा अविनाश कुमार दुबई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है लेकिन इसके बावजूद भी उसकेे खाते से करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। दो करोड़ से अधिक की लेनदेन के कारण अविनाश कुमार के घर में छापेमारी हुई है।
साइबर फ्रॉड का मामला
इस बात की जानकारी दी गई है कि पुलिस को इन पर साइबर अपराध का शक है। अविनाश के अकाउंट से संदिग्ध लेनदेन भी किया गया है। ऐसा कहा जा है कि अविनाश ने कई साइबर कैफे वाले को भी पैसे दिए हैं। आरोपी के खिलाफ जांच भी चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अविनाश के अकाउंट से अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर तक करीब 2 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है।