क्या आपको वो जमाना याद है जिसमें हमारे हांथ में फोन नहीं हुआ करते थे। वो वाकई में खूबसूरत दिन थे जब भले हमारे हाथों में स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था। हमें अपने प्रिय जनों से मिलने और बात करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था लेकिन फिर भी लोग एक दूसरे से गहराई से जुड़े होते थे। लेकिन अब फोन भले हमारे हांथ में 24 घंटे रहता है, हम जब चाहे तब किसी को कॉल करके बात कर सकते हैं लेकिन जो दूरी और अकेलापन हम महसूस करते हैं उसका कोई इलाज नहीं दिखता।
बदलना चाहिए ऐसा वक्त
अब इसकी वजह चाहे जो हो हमें यह वक्त बदलने के जरूरत है। हमें यह जानना जरूरी है कि फोन को हटाकर भी हमारा कोई जीवन है। हम आज न तो अपने जीवन का उद्देश्य जान पा रहे हैं और न ही इंसानों का महत्व।
यही बात समझाने के लिए दुबई में एक कैफे में ग्राहकों के लिए 22 सितंबर को फोन फ्री मीटअप आयोजन किया जा रहा है। Jumeirah में स्थित Dubai café में no-device zone के साथ लोगों को उनके फोन से दूर रहने की सलाह दी गई है। बताया गया कि कैसे में एंट्री के साथ फोन जमा कर लिया जाएगा और वापस लौटते समय ही फोन दिया जाएगा। इस दौरान लोग खुद से जुड़ने की कोशिश करेंगे। यहां पर किताबें पढ़ने से लेकर कविता कहानी लिखने या फिर किसी भी तरह की रोचक एक्टिविटी करने के इजाजत होगी।