UAE में वीजा से जुड़ी किसी तरह की परेशानी का समाधान चाहिए तो आपके लिए सुनहरा अवसर
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप VISA को लेकर किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपकी यह परेशानी जल्द ही समाप्त हो जाएगी और वीजा से जुड़ा कोई भी रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवार से जरूर शेयर करें ताकि उन्हें अगर वीजा से जुड़ी कोई परेशानी हो तो उसे ठीक किया जा सके।
दरअसल, General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) के द्वारा Deira City Center में 3 दिन का ‘A Homeland for All’ नामक अभियान चलाया जायेगा जिसमें लोगों को उनके वीजा से जुड़ी कई तरह की परेशानियों के निवारण की कोशिश की जाएगी। यहां आप 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक जा सकते हैं।
मंत्रालय ने दी है जानकारी
GDRFA ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। GDRFA के Client Happiness Department के डायरेक्टर Lt-Col Salem bin Ali ने कहा है कि अगर आप अपने वीजा पर 10 वर्ष से भी अधिक दिन ओवरस्टे कर चुके हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसका भी कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा। ओवरस्टे करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है।
‘A Homeland for All’ अभियान के जरिए लोगों की वीजा से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का समाधान किया जाएगा। कई लोग ऐसे हैं जो अपने वीजा पर ओवरस्टे कर चुके हैं और कइयों के परमिट एक्सपायर हो चुके हैं। इसी तरह की और भी समस्याएं लोगों को सता रही हैं। ऐसे में इस अभियान का हिस्सा बनकर वह अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं।