29 वर्षीय व्यक्ति को विमान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय व्यक्ति को विमान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हाल फिलहाल में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण बाकी यात्रियों समेत सभी क्रू मेंबर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि Air France cabin crew ने कहा है कि 29 वर्षीय Passenger को Airbus A330 के लेफ्ट हैंड साइड के लीवर को खींचने की कोशिश का आरोप लग है। यह बताया गया कि जैसे ग्रुप मेंबर्स ने उसे ऐसा करती देखा तुरंत रोक दिया गया। आरोपी को अगर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आरोपी ने सभी यात्रियों की जान खतरे में डाली
29 वर्षीय आरोपी को सभी यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। विमान को भी बैंगलोर के Kempegowda International Airport पर सुरक्षित उतार लिया गया।
हैरानी की बात यह है कि जब उससे पूछा गया कि उसने इस तरह की हरकत क्यों की तो उसने बताया कि वह इमरजेंसी दरवाजे की आर्मिंग और डिसर्मिंग फंक्शन को चेक कर रहा था।
Update (06-sept-2024): We have removed Name of the passenger as per the request received and validated.