हैकिंग की मदद से चोरी का आरोप लगा
बहरीन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसपर हैकिंग की मदद से चोरी का आरोप लगा है। इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी ने डिलीवरी कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क को पहले हैक किया फिर बिना पेमेंट के ही फोन ले लिया।
आरोपी पर कुल 16 मोबाइल फोन चुराने का आरोप है। इस मामले को लोक अभियोजन को दे दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।
डिलीवरी कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में डिलीवरी कंपनी ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है और उसे हैक कर लिया है। इसके बाद बिना पेमेंट किए सारे फोन अपने घर मंगवा लिया। जब कंपनी ने अपने सिस्टम का रिव्यू किया तब यह पता चला कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद फ्रॉड की घटना सामने आई है।
फिर लोक अभियोजक ने Financial Crimes and Money Laundering Prosecution के साथ मिलकर आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।