बेंगलुरु से एक दर्दनाक वारदात सामने आयी है। जहां दुबई से लौटे एक मजदूर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर खुद फांसी लगा ली।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना रविवार (28 सितंबर) शाम की है। मृतका मंजू पी, जो एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थीं, उनके शरीर पर लगभग 45 चाकू के निशान मिले और उनका गला भी रेता गया था। उनका पति धर्मसेलन रमेश, जो तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले का रहने वाला था। पत्नी की हत्या कर उसने भी खुद पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि रमेश हाल ही में दुबई से लौटा था। वो दुबई में राजमिस्त्री का काम करता था। मंजू पिछले डेढ़ साल से बेंगलुरु में नौकरी कर रही थीं और वे उल्लाल मेन रोड पर किराए के मकान में रह रहे थे।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मंजू के पिता काम से घर पर लौटे। उन्होंने दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से दरवाज़ा खोला। अंदर मंजू खून से लथपथ पड़ी थीं और उनके पति का शव पास ही लटक रहा था।
इस जोड़े ने साल 2022 में शादी की थी और उनके कोई बच्चे नहीं थे। पुलिस का कहना है कि घटना की वजह घरेलू विवाद हो सकती है। इस मामले की जांच जारी है।




