बम ब्लास्ट हो गया जिसमें 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई
पुलिस के हवाले से बताया गया कि बुधवार को southern Philippines के Cotabato province में बम ब्लास्ट हो गया जिसमें 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।
घर पर बनाए हुए बम इस्तेमाल किया था आक्रमणकारियों ने
यह घटना लगभग 12:30 बजे दोपहर में Tulunan शहर में हुई। पुलिस के मुताबिक बस स्टैंड जाती हुई एक बस मैं आग लगने की संभावना थी लेकिन सभी लोग बच गए किसी को कोई हानि नहीं हुई। आक्रमणकारियों ने घर पर बम बनाया था।