सऊदी अरब ने सऊदी करण को लेकर एक और नया अपडेट जारी किया है जो प्रवासियों और सऊदी नागरिकों के लिए काफी अहम है खास करके उन लोगों के लिए जो नौकरियों में है.
सऊदी अरब के सऊदी करण के नए नीति के अनुसार 100% सऊदी नागरिक अब कस्टम क्लीयरेंस सेक्टर में काम करेंगे और इससे 2000 सऊदी नागरिकों को नौकरी मिलेगी.
वही नए नियम के अनुसार अब इन जगहों पर काम कर रहे प्रवासियों को नौकरी छोड़ना होगा और दूसरे अन्य नौकरियों का रुख करना होगा. इस बाबत सऊदी अरब के सऊदी कस्टम और मिनिस्ट्री आफ हुमन रिसोर्स एंड सोशल डेवलपमेंट ने एक मेमोरेंडम ऑफ को ऑपरेशन साइन किया है.
हस्ताक्षर किए गए नए डॉक्यूमेंट के अनुसार सऊदी नागरिक अवतार एयरपोर्ट और कस्टम क्लीयरेंस सर्विस देने वाले जगहों पर सेवाएं देंगे.