पैसों को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाई गई है। Department of Posts के द्वारा ग्राहकों के लिए पेपरलेस Know Your Customer (KYC) process की जानकारी दी गई है। ग्राहकों को अकाउंट खुलवाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इस बात का ख्याल रखा जा रहा है और इसलिए यह सेवा शुरू की गई है।
eKYC से सुविधाएं की जाएंगी आसान
इस बात की जानकारी दी गई है कि Post Office Savings Bank (POSB) accounts खोलने और आधार ऑथेंटिफिकेशन से ट्रांजैक्शन के लिए अब पेपरलेस KYC प्रक्रिया को लॉन्च किया गया है। बताया गया है कि इस प्रक्रिया को चरण के आधार पर लागू किया जाएगा। 1 जनवरी 2025 को ही इस संबंध में डिपार्मेंट आफ पोस्ट के द्वारा ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
चरण के आधार पर इस सुविधा को 6 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। कहा गया है कि जिन ग्राहकों ने Aadhaar e-KYC के लिए मंजूरी दे दी है उनके CIF को Aadhaar Biometric Authentication URL के द्वारा क्रिएट किया जायेगा।