Abu Dhabi Police में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गलत तरीके से वाहन चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई है। दरअसल एक minivan को सड़क के बीच में छोड़ दिया गया था जिसके बाद स्पीडिंग कार आकर उसे टक्कर मारते हुए दिख रही है।
अबू धाबी पुलिस के द्वारा रिलीज किया गया है फुटेज
बताते चलें कि इस संबंध में अबू धाबी पुलिस के द्वारा एक फुटेज रिलीज किया गया है। Minivan सड़क के बीच में रुकती हुई दिख रही है जिसके बाद एक तेज रफ्तार कार ने आकर उसे ठोकर मार दिया है। वह कार भी उसी लेन में आ रही थी। इसके बाद एक और बस आकार उनसे टकरा गई।
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि वाहन चालकों को कभी भी यातायात से संबंधित नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। सड़क के बीचों बीच कभी भी वाहन को नहीं पार्क करना है। आरोपी पर Dh1,000 का जुर्माना और six traffic black points लगाए जाएंगे।