Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा भारत के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि उन्हें अपने आधार कार्ड को जल्द ही अपडेट कर लेना चाहिए। दरअसल आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करने की आखिरी तारीख जल्द ही समाप्त होने वाली है। अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों से अपने आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट नहीं किया है इसलिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है।
सभी के लिए जरूरी है आधार कार्ड
आधार कार्ड बैंक खाता खुलवाने सहित सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. इसलिए यह जरूरी है कि निवासी अपना कार्ड अप टू डेट रखें। हालांकि आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर कार्ड पर सभी डिटेल अपडेट रहेंगे तो इससे संबंधित हर काम आसानी से हो जाएगा।
कई बार ऐसा होता है कि लोग अपना स्थान चेंज करते हैं या फिर कोई डिटेल आधार पर गलत रहता है तो ऐसे में अपडेट करना काफी जरूरी है। निवासी valid address proof की मदद से आसानी से आधार कार्ड पर एड्रेस डिटेल भी चेंज कर सकते हैं।
14 दिसंबर तक मुफ्त में किया जायेगा आधार कार्ड अपडेट
इस बात का ध्यान रखें कि आधार कार्ड अपडेट 14 दिसंबर तक निशुल्क किया जा रहा है। 14 दिसंबर के बाद भी आधार कार्ड में आसानी से अपडेट कराया जा सकता है लेकिन इसके लिए ₹50 का शुल्क जमा करना होगा।