गया रेलवे स्टेशन पर इन दिनों विकास कार्य ज़ोरों पर है। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कईयों के रूट में बदलाव कर दिया गया है। इस बदलाव से यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसी ही एक अव्यवस्थित स्थिति रविवार की रात देखने को मिली। यात्रियों को यह जानकारी मिली कि उनकी पसंदीदा ट्रेन, एकात्मा एक्सप्रेस, गया जंक्शन से न चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलेगी। इस सूचना से परेशान होकर लगभग 100 यात्री गया रेलवे स्टेशन पहुँचे और देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गए।
वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री भी हुए चकित
जब यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़े, तो पहले से यात्रा कर रहे यात्री भी चकित रह गए। घबराहट और अनिश्चितता के इस माहौल में, नए यात्रियों ने पुराने यात्रियों से अनुरोध किया और उनके सहयोग से यात्रा जारी रखी। रेल अधिकारियों को इस स्थिति की जानकारी दी गई, लेकिन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुकी थी।
स्टेशन प्रबंधक को नहीं मिली समय पर सूचना
स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली थी। यदि जानकारी मिलती, तो निश्चित रूप से आवश्यक कार्रवाई की जाती।
अभी गया रेलवे स्टेशन पर चल रहे इन विकास कार्यों के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को इस असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए रेलवे प्रशासन को अवश्य ही जरूरी कदम उठाने होंगे, अन्यथा ऐसे स्थितियां फिर से दिख सकती हैं.