Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी भारतीयों का आधार कार्ड जरूर अपडेट होना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो उसका काम अटक सकता है। ऐसे में लोगों को अपना आधार कार्ड किसी भी सूरत में अपडेट ही करना होगा।
निशुल्क आधार अपडेट की बढ़ी तारीख
बताते चलें कि निशुल्क आधार अपडेट की डेड लाइन को बढ़ा दिया गया है। ग्राहक अपने आधार कार्ड को 14th June 2025 तक निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। बेहद ही आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। ध्यान रहे बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंटिंग के लिए Aadhaar Enrolment Centre या Aadhaar Sewa Kendra में जाना होगा।
- सबसे पहले UIDAI Self-Service Portal पर जाना होगा।
- फिर अपना Aadhaar number, Captcha code और ओटीपी भरना होगा।
- फिर ‘Document Update’ section में जाकर पहले वाले डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा।
- अब पर्याप्त डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करना होगा।
- इसके बाद आधार अपडेट के लिए service request number नोट कर लें ताकि स्टेटस ट्रैक कर सकें।