IRCTC की तरफ से टूर पैकेज की घोषणा
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की व्यवस्था की गई है। बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा Aadi Amavasai Yathirai की घोषणा की गई है जिस की मदद से कई स्थानों पर यात्रा कर सकते हैं।
Aadi Amavasai Yathirai नामक इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस टूर पैकेज में किन स्थानों पर घुमाया जायेगा?
इस टूर पैकेज में यात्रियों को Ujjain – Omkareshwar Temple & Mahakaleshwar Temple, Haridwar & Rishikesh – Ram Jhula , Lakshman Jhula & Ganga Aarti Prayagraj – Triveni Sangham, Varanasi – Kashi Vishwanath Temple, Kashi Visalakshi Temple & Sarnath, Gaya – Vishnu Path Temple जैसे स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
कितने दिन की होगी यात्रा?
यह यात्रा 12 दिन और 11 रातों की होगी। यात्रा की शुरुवात 07.08.2023 से होगी।
कितना लगेगा किराया?
यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और 3AC या Sleeper class में टिकट बुक करा सकते हैं। इकोनॉमी के लिए INR 21,800 /- या INR 20,500 /- प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। वहीं कंफर्ट क्लास के लिए INR 39,100 /- या INR 37,200 /- प्रति व्यक्ति रुपया चुकाना होगा।