WhatsApp चलाने वाले लोगों के लिए अलर्ट
अगर आप अपने फोन में नए तरह का WhatsApp चलाने एक इच्छुक हैं और इससे संबंधित लिंक भी मिल रहे हैं तो सावधान रहें। ‘Pink WhatsApp’ नाम के नए WhatsApp की मदद से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, यह नया WhatsApp देखकर लोगों में जिज्ञासा हो रही है और लोग उसे डाउनलोड कर ले रहे हैं। एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद यह यूजर का डाटा ले लेता है और इससे आरोपी bank details, photographs, passwords सब ले लेते हैं। इसके बाद लोगों के साथ आर्थिक ठगी की जा रही है।
कैसे करें बचाव?
इस बात की पुष्टि करें कि व्हाट्सएप Google Play Store से डाउनलोड करें। किसी के द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी व्यक्ति के सुझाव पर इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड न करें। आपके WhatsApp पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।