अगर आप अपने किसी भी प्रकार के वाहन लेकर बाहर निकल रहे हैं तो ध्यान दें कि अब अगर आपके नंबर प्लेट पर कोई भी गड़बड़ी पकड़ी गई तो आज से ही आपका ₹5000 का चालान होना तय कर दिया गया है. खास करते हैं जब आप उत्तर प्रदेश में सफर कर रहे हैं तो इस नियम का विशेष कर ध्यान रखें क्योंकि कुछ गलतियों पर आज से चालान करना अनिवार्य कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश राज्य में आज से हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के बिना वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू कर रही है। इसी तरह का अभियान गाजियाबाद में चलाया जाएगा। यूपी में जिलों के पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में, उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक जांच अभियान शुरू करने और चूककर्ताओं पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।
भारत में उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट अनिवार्य हैं। अप्रैल 2019 से पहले बेचे गए सभी वाहनों को HSRPs लगाना अनिवार्य है। लोगों को सुरक्षा में सुधार और कार चोरी को रोकने के उद्देश्य से पेश किया गया था। लेकिन अब भी कई वाहनों में पुराने नंबर प्लेट ही लटके हुए मिलते हैं.
इन गलतियों पर पक्का कटेगा और मोटा चालान.
अगर आपने अपने नंबर प्लेट पर अंग्रेजी के बदले कुछ अन्य प्रयोग किया है या उस पर कुछ अलग चीजों को उकेर रखा है तो आपका चालान तो कटेगा ही साथी साथ गाड़ी भी जप्त किया जा सकता है.