दो भारतीयों की Dubai Duty Free Millennium Millionaire draw में चमकी किस्मत
बुधवार को दो भारतीय ने Dubai Duty Free Millennium Millionaire draw जीत लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भारतीयों ने $1 million जीत लिया है। इनके अलावा भी कई लोगों ने इस तरह जीत लिया है। आप भी इसमें भाग ले सकते हैं और जीत सकते हैं।
40 वर्षीय Menna Saju ने व्यक्ति की खुशी
बताते चलें कि दुबई में रहने वाली 40 वर्षीय Menna Saju ने 3 फरवरी को टिकट खरीदा था और Millennium Millionaire Series 414 में टिकट जीत लिया है। वह अपने दोस्तों के साथ पिछले 5 सालों से Dubai Duty Free promotion में भाग ले रही हैं। वह HR compensation and benefit specialist के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने Dubai Duty Free को इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया है। Menna ने बताया कि एक न एक दिन उन्हें जीत अवश्य मिलेगी यही सोचकर वह टिकट खरीदा करती थी।
इन्होंने भी जीता ईनाम
वहीं केरल के मूल निवासी 37 वर्षीय Prasanth Kethankuzhi ने भी Millennium Millionaire Series 415 में $1 million जीत लिया है। Kochi जाते समय 30 जनवरी को उन्होंने टिकट खरीदा था। उन्होंने पहली बार टिकट खरीदा था। इस जीत के लिए Dubai Duty Free का शुक्रिया अदा किया है।