कोरोना महामारी की बेकाबू रफ्तार के बीच अव्यवस्था भी मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में बृहस्पतिवार सुबह नाहटा राजकीय अस्पताल में बिजली जाने के बाद ऑक्सीजन प्लांट बंद हो गया। इस कारण से कोरोना पीड़ित 8 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के एक परिवारजन ने अस्पताल में हुई लापरवाही की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश के जरिए दी।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी सफाई देते हुए कहा कि बिजली कुछ मिनट के लिए गई थी लेकिन ऑक्सीजन प्लांट बंद नहीं हुआ था अस्पताल प्रशासन ने 8 मरीजों की मौत की बात भी स्वीकारी। अस्पताल के पीएमओ डॉ बलराज सिंह पंवार ने बताया कि सुबह कुछ मिनट के लिए लाइट गई थी जिस समय बिजली गई थी उस वक्त लोग पर सपोर्ट थे। तुरंंत जनरेटर चलाया गया था। जिस समय बिजली गई थी उस वक्त 33 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
फतेहाबाद में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत
निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते सरकारी अस्पताल रेफर किए गए 3 मरीजों समेत नौ की कोरोना से मौत हो गई।