अभी-अभी एक नई ताजा अपडेट के अनुसार भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच की फ्लाइट सेवाएं के ऊपर लगी गई प्रतिबंध को और बढ़ा दी गई है.
भारतीय प्रतिबंध को 14 मई तक UAE ने बढ़ाया. पैसेंजर फ़्लाइट पर लगा रहेगा बैन.
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) April 29, 2021
सारे ट्रैवल एजेंट कंपनियों को कह दिया गया है कि अब भारत से संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी फ्लाइट की टिकट 14 मई तक के लिए बुक ना करें.
नए प्रतिबंध के अनुसार भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए यात्री सेवाएं स्लाइड के जरिए 14 मई तक प्रतिबंधित रहेगी उसके बाद नए समीक्षा के उपरांत इन्हें खोलने की अपडेट जारी की जाएगी तब तक इसे प्रतिबंधित ही माना जाना चाहिए.
वह सारे यात्री जो पिछले 14 दिनों में भारत की यात्रा पर रहे हैं उन्हें भी संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने से अभी फिलहाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है उन्हें कम से कम 14 दिन भारत से बाहर उन देशों में गुजारना होगा जिसे संयुक्त अरब अमीरात के ग्रीन लिस्ट में रखा गया है.
भारत से संयुक्त अरब अमीरात के बीच में कार्गो फ्लाइट का संचालन यथावत रहेगा इसमें किसी भी प्रकार की बदलाव नहीं होगी.