सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने एक खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि सऊदी अरब के आभा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक लैस ड्रोन गिरा जिसके वजह से 12 अलग-अलग राष्ट्रीय नागरिकता वाले घायल हो चुके हैं.
इससे थोड़े समय पहले सऊदी के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को इंटरसेप्ट किया था और उसे डिस्ट्रॉय किया था जिसमें 4 – इंजरी रिपोर्ट की गई थी जिसमें कामगार यात्रा करने वाले ट्रैवलर और सिविलियन भी शामिल थे.
यह नया टारगेट भी हूती विद्रोहियों द्वारा यमन से और लांच किया हुआ माना जा रहा है. अभी तक इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार के अन्य गंभीर खबर सामने नहीं आई है.
12 civilians of different nationalities were injured as a result by the fall of the armed drone shrapnel that targeted #Abha international airport