अगर आप प्रवासी कामगार हैं और आपके बच्चे दसवीं और 12वीं की परीक्षा में से कोई भी दे चुके हैं और उनका सपना आईआईटी या नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी करवाना चाहते हैं और आपके पास पैसे की कमी है और आप बिहार से हैं तो आपके लिए बेहतर अवसर है अपने बच्चों को इस खबर के बारे में जरूर बताएं और उन्हें जरूर आवेदन करवा ले.
Let’s Inspire Bihar कैंपेन की शुरुआत करने वाले लोकप्रिय आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने बिहार के छात्रों के लिए नया मुहिम शुरू किया है. इस नई मुहिम में गरीब और वंचित परिवार से आने वाले बच्चे मुफ्त में आईआईटी और नीट की परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे जिसका मार्गदर्शन खुद आईपीएस विकास वैभव करेंगे.
जानिए इस नई मुहिम के बारे में.
- 27 फरवरी को होगी परीक्षा
- भागलपुर और पटना में तैयार है हॉस्टल
- 40 40 बच्चों का दो जगह बनेगा बैच
- 27 फरवरी के परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों का चयन कर उन्हें मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.
- हर जिले में होगा छात्रों के परीक्षा का आयोजन
- परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का मॉनिटरिंग खुद आईपीएस विकास वैभव करेंगे.
इस परीक्षा से जुड़े ज्यादा जानकारी और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी दिए गए गूगल फार्म के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A