Absher platform में पंजीकरण करने से पहले आपके फोन नंबर का लिंक होना जरूरी है
सऊदी Tawakkalna application ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि Absher platform में पंजीकरण करने से पहले आपके फोन नंबर का लिंक होना जरूरी है। यानी कि आपको पंजीकरण के पहले अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा।
यह होगी प्रक्रिया :
बताते चलें कि इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी कि सबसे पहले आपको Absher application में लॉगिन करना होगा। फिर My Services, पर क्लिक करें।
उसके बाद Mobile number identification service चुने और जरूरी जानकारियों को भरें। वहीं इस प्लेटफार्म के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ करीब 22 million लोग उठा रहे हैं।