• Airport पर rapid PCR test की सेवा शुरू की गई

UAE जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए Delhi के Indira Gandhi International Airport पर rapid PCR test की सेवा शुरू की गई है। 5 अगस्त 2021 से अधिकारियों ने भारत समेत कई और देशों के चुनिंदा यात्रियों के लिए उड़ानों के संचालन की शुरूवात की थी।

  • जल्द ही कई और शहरों से उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा

अभी फिलहाल New Delhi, Chennai, Kochi, Bengaluru, और Thiruvananthapuram से यूएई के लिए उड़ानों का संचालन हो रहा है। जल्द ही कई और शहरों से उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा।

UAE extends Covid 19 PCR test validity

  • यह होंगी कीमतें

टेस्ट की कीमतों की बात करें तो Genestrings Diagnostic Centre के Founder-Director,Dr Gauri Agarwal, ने बताया कि हरेक टेस्ट पर Rs5,000 खर्च आएगा और टेस्ट रिपोर्ट 45-60 मिनट में दे दिया जाएगा।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.