इससे mobile phone और seatbelt violations पर नज़र रखी जाएगी
Abu Dhabi Police ने शुक्रवार को 1 january 2021 से नया automated system लांच करने की बात कही है। इससे mobile phone और seatbelt violations पर नज़र रखी जाएगी। अधिकारियों ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ड्राइविंग के वक़्त फ़ोन चलाने और सीट बेल्ट न पहनने वलो को इसका खामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए चेतावनी दी है। कोई भी नियम तोड़ने पर मैसेज उनके फ़ोन पर चला जाएगा।
ताकि कम रोड एक्सीडेंट हो और लोगों की सुरक्षा हो सके
बता दें कि ये वीडियो 4 भाषाओं(Arabic, English, Malayalam and Urdu) में उपलब्ध है। Vehicular Attention and Safety Tracker (VAST) के हवाले से कहा गया है कि यह वीडियो जागरूक करने के लिए शेयर किया गया है, ताकि कम रोड एक्सीडेंट हो और लोगों की सुरक्षा हो सके। The radar monitoring system से high-resolution images लिए जाते हैं ताकि आरोपियों को पकड़ने में आसानी हो।GulfHindi.com