संयुक्त अरब अमीरात और विदेशों में भी Abu Dhabi Aviation Group के द्वारा इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए US firm Archer Aviation के द्वारा एग्रीमेंट साइन किया जाएगा।
पहल के करिए किया जाएगा लॉन्च
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि अबू धाबी के द्वारा ADA के साथ मिलकर Archer’s ‘Launch Edition’ program के तहत इस पहल की शुरुवात की गई है। उनके द्वारा कहा गया है कि वह नई एयर इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसे सबसे पहले अबू धाबी में लॉन्च किया जा रहा है।
इस इलाके में उसका संचालन General Civil Aviation Authority (GCAA) के द्वारा किया जाएगा। इसका रेट Dh800 से लेकर Dh1,500 तक हो सकता है। अबू धाबी से दुबई यात्रा करने वाली यात्रियों को बिजी रूट पर परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सुविधा काफी लाभकारी होने वाली है। इसकी मदद से यात्रियों का करीब 30 मिनट का समय बच जाएगा। जो सफर यात्री 90 मिनट का कार्ड से करते थे अब वह एयर टैक्सी की मदद से केवल 20 मिनट में ही पूरी हो जाएगी।